आखिर बाहर से आये लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन क्यों जरूरी, जानिएं चिकित्सक की सलाह जरूरी 



बाहर से गांव आने वालों को घरों में ही रखवाएं प्रधान और सेक्रेटरी 


सुखी खांसी होने तथा श्वांस फूलने पर भी घर से बाहर कत्तई न निकलें

जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। देश के किसी भी राज्य से भागकर गांव आ रहे लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन बेहद जरूरी है। लेकिन यह तब संभव है जब परिवार के लोग स्वंय ही घर आने वाले व्यक्ति पर ऐसा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने मंगलवार को जनसंदेश टाइम्स के साथ हुई अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन ने कमर कस लिया है। लेकिन इसके संक्रमण को पूरी तरह से रोकने में सक्रिय जन भागीदारी का होना बेहद जरूरी है। डॉ गुप्ता ने कहा कि  बाहर से लौटकर जो भी लोग अपने गांव आ रहे हैं, उस गांव के प्रधान, सेक्रेटरी कृपया यह सुनिश्चित करवाये की वो व्यक्ति अपने घर से 14 दिन के लिए कत्तई बाहर न निकले। तथा उस गांव की आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी इसकी सूचना अस्पताल को दे। 
कहा कि इस 14 दिन के अंदर यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सुखी खासी तथा श्वांस फूलने जैसी कोई समस्या होती है तो भी उस व्यक्ति को घर से बाहर कत्तई न निकलने दे । बल्कि इसकी सूचना नजदीकी अस्पताल या पुलिस को दे । ताकि डॉक्टरों की स्पेशल टीम के द्वारा उसे जिला अस्पताल पर जांच, आइसोलेशन एवम समुचित इलाज के लिए ले जाया जा सके। बाहर से आये लोगों के लिए स्वास्थ विभाग की अलग-अलग टीमें भी क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। कृपया जांच के लिए घर से बाहर निकलकर अस्पताल ना जाये। इससे संक्रमण को तेजी से फैलने का डर बना रहता है। इस दौरान डॉ अमरनाथ सिंह, वीएस सिंह, डॉ अजय कुमार आदि भी रहे।



थर्मल स्कैनर से जांच को लग रही भीड़
धानापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर थर्मल स्कैनर से जांच कराने को प्रतिदिन सैकड़ों की भीड़ लग रही है। अस्पताल पर इस तरह की भीड़ देख चिकित्सक भी परेशान हैं। उनकी चिंता यह है कि भीड़ में यदि कोई संक्रमित व्यक्ति आ जाएं तो उसके साथ वे लोग भी संक्रमित हो जाएंगे, जो लोग अब तक कोरोना के संक्रमण से बचे रहे हैं। यह अलग बात है कि पुलिस की मौजूदगी रहने पर लोग जांच के लिए कतार में जा रहे हैं।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार