आधी रात आई तेज आंधी से गिरा पेड़, टीन शेड के अंदर सोये व्यक्ति की दबने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनीडिह में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आये 50 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर रात्रि में आयी आँधी के कारण आम का पेड़ गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बृजलाल गौतम (50) ग्राम कुशवाड़ा थाना सुरियावां जिला भदोही ने अपने भतीजे सर्वजीत (गप्पू) पुत्र अमृतलाल के ससुराल कल्लू ग्राम बनीडिह थाना रामपुर जौनपुर के यहां बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आया था। रात्रि में खाना खाकर टीन शेड मे सो गया। गुरूवार की रात्रि लगभग 1 बजे आयी तेज आंधी व बारिश के कारण आम का पेड़ गिर गया। जिससे टीन शेड के अंदर वह दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक के समधी कल्लू के पुत्र सोनू की बारात 13 मार्च को जानी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।