योगी सरकार के मंत्री ने की बेहद अजीब मांग, बोले, दैत्यों के वंशज......
जनसंदेश न्यूज़
अलीगढ़। राजनीति में तमाम ऐसे नेता हुए जो अपने आचरणों से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया। लेकिन बदलते दौर के साथ बदलती राजनीति में कई ऐसे नेता है जो कि राजनीति में अनाप-शनाप बयानबाजी करने से नहीं चूकते।
योगी सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग के राज्यमंत्री और भाजपा (BJP) के फायरब्रांड नेता ठाकुर रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने भी कुछ ऐसी बयानबाजी करते हुए बेहद अजीब-सी मांग की है। उन्होंने मांग किया कि भारत में बुर्का पर बैन लगे। उनका तर्क है कि दैत्यों के वंशज बुर्का पहनते हैं। नौरंगाबाद में ब्राह्मण जागृति मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह बातें कहते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को बुर्का की जरूरत नहीं है। देश में बुर्का पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
ठाकुर रघुराज सिंह ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पीएम को डंडे से मारने वाले बयान को लेकर कहा कि जो पीएम मोदी को डंडे से मारेगा, हम उन्हें जूते से मारेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) इस देश के ऑइकान है। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्हेंने अपने भाषण में पीएम मोदी को देश के युवाओं के द्वारा डंडा मारने की बात कही थी।