यात्री ने शरीर में छिपाया था 26 लाख का सोना
रवि प्रकाश सिंह
- एयरपोर्ट पर फिर सोना बरामद
- मलाशय में सोना छुपाया था यात्री एक्सरे जांच में पकड़ा गया
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को शारजाह से आये एक यात्री के शरीर से 26 लाख से अधिक का सोना बरामद किया गया। यात्री अपने मलाशय में सोना छुपा कर लाया था। एक्सरे जांच के दौरान उसकी पहचान होने पर मेडिकल टीम द्वारा सोने को बाहर निकलवाया गया। कस्टम अधिकारी सोने को जप्त करने के साथ ही यात्री के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 से यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी। जांच के दौरान एक यात्री के चलने का तरीका संदिग्ध लग रहा था। यात्री का एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसके मलाशय में कुछ छुपा हुआ है। देर तक का पूछताछ की गई, लेकिन यात्री अधिकारियों को गुमराह करता रहा। सभी यात्रियों की जांच करने के बाद शाम तक यात्री से कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने कबूल किया कि वह अपने मलाशय में सोना छुपाया है। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके मलद्वार से दो गिल्लियां निकाला। दोनों गलियों का वजन 826.300 ग्राम पाया गया फिर उसे खोलवाने के बाद जांच किया गया तो उसमें 648 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 26 लाख 24 हजार रुपये बतायी गयी।