विदाई के बाद घर आ रहे थे दुल्हा-दुल्हन, ढ़ाबे पर रूकी गाड़ी और दुल्हा हुआ लापता, जंगल में पेड़ पर......
जनसंदेश न्यूज़
मुरादाबाद। धूमधड़ाके के साथ हुई शादी के बाद दुल्हन को विदाई कराकर घर आ रहा दुल्हा अचानक गायब हो गया। परिजनों के तलाश करने पर उसका शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शराब की बोतल के साथ ही दो गिलास बरामद किया। दुल्हे का शव उसी की टाई के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। शादी लव मैरिज हुई थी, इसलिए परिजन इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे है। पुलिस फांरेसिंक टीम के साथ विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
सूचना के मुताबिक मुरादाबाद के थाना सैदनगली के कुआंढाली गांव निवासी दुष्यंत गिरि (22) पुत्र श्यामदेव गिरि की शादी बरेली जिले के नवाबगंज के ग्राम कुतकापुर के ओमप्रकाश की बेटी आशा के साथ हुई। दुष्यंत पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। दोनों की लव मैरिज थी।
सोमवार को धूम-धड़ाके के साथ शादी हुई। वह पत्नी को विदा कराकर कार से घर लौट रहा था। शाम करीब सात बजे दूल्हा-दुल्हन की कार नाश्ता करने के लिए पाकबड़ा में एक ढाबे पर रुकी। पुलिस के मुताबिक दुल्हन नाश्ता करने के बाद कार में बैठ गई।
इसी बीच दूल्हा ढाबे से अचानक गायब हो गया। परिवार वालों ने दूल्हा की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर दुल्हन को वहां से घर भिजवा दिया गया। परिवार वाले दूल्हा की तलाश में जुटे थे। मंगलवार को सुबह टीएमयू के सामने जंगल में करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में दूल्हा का शव टाई के सहारे पेड़ से लटका मिला। परिवार वालों ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्यंत गिरि की मौत की वजह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मौके से शराब की बोतल और दो गिलास भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम घटना की सूचना पर मौके पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। शराब की बोतल और गिलास कब्जे में लेकर फिंगर प्रिंट ले लिए गए हैं। उनका मिलान करने के लिए दुष्यंत के कुछ रिश्तेदारों और संदिग्धों के फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। पुलिस भी हत्या और खुदकशी दोनों की बिंदुओं पर जांच कर रही है।