टॉप टेन अपराधियों में शामिल खगेश हुआ गिरफ्तार, नशीला पदार्थ और तमंचा बरामद



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र इलाके में आतंक का पर्याय बने टॉप टेन में से एक अपराधी खगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से गांजा, तमंचा और कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 
थाना औद्योगिक क्षेत्र के छरिबना गांव के महाशंकर पांडेय का 28 वर्षीय बेटा खगेश पांडेय पुत्र क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था। उसके खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र और नैनी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसका एक आपराधिक इतिहास भी है। 
क्षेत्राधिकारी करछना के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव ने हमराहियों के साथ उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 2300 ग्राम गांजा, एक देशी तमंचा, 315 बोर, 02 कारतूस बरामद कर उसे खिलाफ एक और धारा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विपिन कुमार, दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पांडेय, कलामुद्दीन, विजय शंकर यादव और कांस्टेबल अनिल कुमार यादव मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो