तीर्थराज प्रयाग में हमेशा होता है पवित्रता का अहसास-पीएम मोदी
संगम नगरी में पीएम ने दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज के परेड में मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिव्यांगजनों व वृध्दजनों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने तीर्थराज प्रयाग में असीम उर्जा का संचार होने की बात कहीं और कहा कि यहां आने के बाद उन्हें हमेशा पवित्रता का अहसास कराता है। इसके पहले प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से 10.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इलाहाबाद में पीएम ने खास 300 दिव्यांगों और वृद्धजनों के बीच है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे भाइयों और बहनों, तीर्थराज प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का अहसास होता है। पिछले साल फरवरी में लगभग इसी समय मैं यहां आया था और संगम पर स्नान करने के साथ ही एक और सौभाग्य मिला था कि स्वच्छता को सफल बनाने वाले सफाईकर्मियों के चरण धोकर नमन करने का अवसर मिला था।
दिव्यांगों के साहस की प्रशंसा
दिव्यांगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सहयोगी उपकरण भर हैं, आपका धैर्य, साहस ही महत्वपूर्ण है। आपका जीवन यदि कोई बारीकी से देखे तो हर किसी के लिए प्रेरणा का कारण है हर पल के लिए।
9000 कैंप में 900 करोड़ से अधिक उपकरण वितरित
बताया कि हमारी सरकार ने बीते छह वर्ष में 9000 कैंप लगाए गए। हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण बांटे हैं। करीब ढाई गुना अधिक पिछली सरकार की तुलना में।
खेल प्रतिस्पर्धा में दिए योगदान को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी दिव्यांगजनों ने अपनी कैटेगरी में भारत का मान बढ़ाया है। दिव्यांगों के कौशल को और बढ़ाने के लिए ग्वालियर में स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की तैयारी है। यहां हर तरह की ट्रेनिंग मिलेगी।
पीएम के नेतृत्व में प्रगति पथ पर अग्रसर है उत्तर प्रदेश-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के साथ अन्य सभी का स्वागत करने के साथ कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में कुंभ का सफल आयोजन करने के बाद हम लोग लगातार प्रगति के पथ पर हैं। वह आज दिव्यांजनों के बीच पधारे हैं, उनके कारण ही इनको समाज की मुख्यधारा में आने का अवसर मिला है। प्रदेश में साढ़े दस लाख से अधिक दिव्यांगजन को पेंशन की राशि में इजाफा किया गया है। अब इनको मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की जा रही है। प्रयागराज में दिव्यांगजनों का यह महाकुंभ विश्व में बड़ा संदेश देगा।