स्वीफ्ट डिजायर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के बिसहिजन गांव के समीप स्वीफ्ट डिजायर कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि (रविवार) राजा बाबू पुत्र फूलचंद अपने रिश्तेदार रामचंद्र साहू पुत्र मोतीलाल निवासी बरेला, हड़िया, मेजा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शरीक होने आया था। जैसे ही दोनो बाइक सवार राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के बिसहिजन गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंचे मेजारोड चौकी प्रभारी रवि शर्मा ने दोनों घायलों को सीएचसी मेजा ले गए, जहां इलाज के दौरान रामचंद्र की मौत हो गई। साथ रहे राजाबाबू को प्राथमिक इलाज के बाद शहर के एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया। टक्कर मारने वाला कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार