सुलग रही भठ्ठियों पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार, मचा हड़कंप
सैकड़ों लीटर शराब बरामद कर उपकरण किया नष्ट
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख गांव के समीप कछार में अवैध शराब की भट्ठियों पर मंगलवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों सुलग रही शराब की भट्ठियों को तोड़ डाला और सैकड़ों लीटर अवैध शराब व भारी मात्रा में लहन को बरामद करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि जनसंदेश ने इसको लेकर प्रमुखता के साथ आवाज उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब भठ्ठियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित देवरख गांव के समीप मंगलवार को इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस फोर्स कछार में पहुंची तो भारी पुलिस फोर्स को देखकर अवैध कारोबारियों में भारी हड़कंप मच गया और फरार होने लगे। जिसपर पुलिस ने नौ लोगों को दौड़ाकर धर दबोचा। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुलग रहे दर्जनों भट्ठियों को लाठी के वार से मारकर तोड़ डाला गया। मौके पर ही लगभग 300 लीटर महुए से निर्मित कच्ची शराब व उपकरणों को बरामद किया गया। जबकि बालू के अंदर छुपा कर रखे गए करीब 15 कुंतल लहन को बाहर निकाला गया और मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर नैनी कोतवाली उठा लाए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में औद्योगिक क्षेत्र स्थित मवईया गांव निवासी प्रमोद निषाद, हरिओम निषाद, झूंसी निवासी सचिन निषाद, दौलत निषाद, महेंद्र निषाद, भैया निषाद, नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित अरैल गांव निवासी गुड्डू निषाद, मंगल निषाद व अनीश के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान कर दिए।