शराब के नशे में धुत युवक ने साथी पर किया चाकू से हमला
जनसंदेश न्यूज़
सुइथाकलां/जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढूपुर गांव मे शराब के नशे में धुत युवक ने अपने साथी को हमला करके घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुढूपुर निवासी राजेश (45) शनिवार को देर शाम को अपने गांव निवासी युवक सुरेश कुमार के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। जहां शराब के नशे में धुत सुरेश कुमार राजेश के साथ मारपीट कर लिया और चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन मे परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकलां मे भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पीड़ित के तहीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है।