शहाबगंज में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य, बढ़ाया हौसला


मुगलसराय की टीम ने सैदपुर को पांच विकेट से हराया

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। आजाद स्पोर्टिंग क्लब भोड़सर के तत्वावधान में जिला स्तरीय रात्रि कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर पारसनाथ सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पीएन सिंह ने कहा कि आज क्रिकेट दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। युवा लड़के इस खेल से बहुत प्रभावित रहते हैं। और लगभग हर कोई एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है। 



वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं कराना अच्छा कदम है। इससे खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर उठाने में मदद मिलेगी। 
राष्ट्रगान के बाद खेल प्रारंभ हुआ। उद्घाटन मैच ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब सैदपुर व माही स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय के बीच खेला गया। जिसमे सबसे पहले टास जीतकर सैदपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 38 रन बनाये। जवाब में उतरी मुगलसराय की टीम ने 6 ओवरों में पांच विकेट से मैच को जीत लिया। माही स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय की टीम की तरफ से शम्भू को मैन आफ दी मैच रहे। 
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, फैसल खां, आरजू खां, सैफ खां, हसन खां, विमलेश मौर्य, तारिक अनवर, मलखान सिंह, सत्येन्द्र मास्टर, सोनू रस्तोगी, शौजेब, संदीप, अमरजीत, सद्दाम खां, विनोद मौर्य, रिशाल जायसवाल सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार