सेवापुरी बनेगा मॉडल विकास खंड, नीति आयोग के निर्देश पर कई योजनाओं से ब्लाक करेंगे संतृप्त
ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड चयनित
महकमों ने विकास खंड के लिए अपनी-अपनी जरूरतों का दिया ब्योरा
‘मिशन अंत्योदय’ में विस्तार पूर्वक कराया गया था विभागवार सर्वेक्षण
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के सभी गांवों के दिन बहुरेंगे। इस ब्लाक को जनपद का मॉडल विकास खंड बनाया जाएगा। यहां के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ऐसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, जिनकी मौके पर जरूरत है। उन सभी योजनाओं का लाभ देंगे, जिनसे ब्लाक के गांव और तमाम पात्र लो ग किसी न किसी कारण अबतक दूर रहे हैं। इसके लिए महकमों से सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। आयोग ने विकास खंड को जिले का मॉडल ब्लाक बनाने के लिए तीन महीने की टाइम लाइन दी है।
शासन के निर्देश पर कुछ समय पहले मिशन अंत्योदय के तहत सर्वे कराया गया था। उसमें गांवों और ग्राम पंचायतों की मूलभूत जरूरतों समेत कई बिंदुओं पर संबंधित आवश्यकताएं सूचिबद्ध हुई थीं। अब उन जरूरतों को ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) के अंतर्गत पूर्ण करेंगे। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नीति आयोग भारत सरकार ने मॉडल ब्लाक का पायलट प्रोजेक्ट शुरु करने के लिए सेवापुरी विकास खंड का चयन किया है।
मिशन अंत्योदय सर्वे में उन योजनाओं और जरूरतों की लिस्ट तैयार की गयी, जो विकास खंड और वहां के गांवों के लिए प्राथमिक स्तर पर आवश्यक हैं। सेवापुरी ब्लाक को प्रथम चरण की मुहिम में शामिल किया गया है। इस विकास खंड में स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां की जरूरतें, आंगनबाड़ी, सौभाग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, खादी उद्योग, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, पीएमजीएसवाई और भारत नेट स्कीम आदि को प्राथमिकता देंगे।
सेवापुरी ब्लाक में यह सभी कार्य तीन माह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विभिन्न बिंदुओं में शामिल आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। इसके लिए मिशन अंत्योदय के सर्वे में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) ने चार करोड़ 84 लाख 19 हजार रुपये के कार्यों की जरूरत बतायी है। जिसमें आंगनबाड़ी भवन पर सर्वाधिक खर्च होंगे।
इसी प्रकार पेंशन, कृषि, श्रम, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग व मत्स्य आदि विभागों समेत यूबीआई के एलडीएम ने तीन योजनाओं में आवश्यक टार्गेट बताया है। वहीं, विकास खंड में सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्कूलों में सेपरेट शैचालय, बाउंड्री, पेयजल, विद्युतिकरण, पीएचसी-सीएचसी में चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की जरूरत, उपकरण और फसल बीमा योजना का लक्ष्य पूर्ण कर लिये समेत ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट के तहत वाईफाई एक्सेस प्वॉइंट इंस्टाल कर लिये जाने का दावा है।
प्रथम चरण में सेवापुरी विकास खंड को संतृप्त करने के बाद दूसरे चरण में दो ब्लाक और तीसरे चरण में पांच विकास खंडों को भी संतृप्त करेंगे। फिलहाल सेवापुरी विकास खंड की ग्राम पंचायतों की चल रही बैठकों में प्राप्त प्रस्तावों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
ब्लाक की यह हैं कुछ जरूरतें
आंगनबाड़ी भवन 58, बाल मैत्री शौचालय 18, पोषण वाटिका 265, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2696, ग्रे वाटर मैनेजमेंट 6449, कंपोस्टस सोकपिट, हाउस होल्ड टैप कनेक्शन 141, प्राथमिक विद्यालयों और पंचायत भवनों में वाईफाई, वृद्धा पेंशन 407, दिव्यांगजन पेंशन 149, विधवा पेंशन 148, स्वाइल हेल्थ कार्ड, मानधन योजना, मधुमक्खी पालन, माइक्रो इरीगेशन, हार्टिकल्चर एग्रो फारेस्टेरी बांस प्लांट, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मस्त्य विभाग का किट वितरण एवं आरएस स्कीम आदि।
विभागीय बजट से होंगे कार्य
जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) रमाकांत तिवारी ने बताया कि नीति आयोग के निर्देश पर सेवापुरी को मॉडल ब्लाक बनाने के लिए अधिकांश विभागों ने अपनी-अपनी कार्ययोजना उपलब्ध करा दी है। संबंधित कार्य महकमों के बजट से कराने के लिए विभागों को अपनी डिमांड देनी होगी। आयोग ने मॉडल विकास खंड बनाने के लिए चरणबद्ध ढंग से टाइम लाइन निर्धारित की है।