सफेद मिट्टी खोदने चुहिया पहाड़ी पर गए दो युवकों की टीले में दबकर मौत



जनसंदेश न्यूज़
गुरमा/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बेलच के टेकमा टोला में चुहिया पहाडी में सफेट मिट्टी खोदते समय पहाड़ ढहने से दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके से पहुंचे सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी व थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाकर दोनों मृत शव को अपने कब्जे मे ले लिया गया है। 



जानकारी मे मुताबिक ग्राम लोढी थाना राबर्ट्सगंज के रहने वाले लोग टैक्टर से सफेट मिट्टी लेने के लिये चोपन थाना क्षेत्र के बेलच ग्राम पंचायत के टेकमा टोला स्थित चुहिया पहाडी पर सफेट मिट्टी पहाड़ से निकालते के लिये पहुचे थे। पहाड़ के नीचे से मिट्टी खोदते समय पहाड़ ढह गया। जिससे सुशीला देवी (25) पत्नी सुनील गौड व सुरेन्द्र (15) पुत्र कन्हैया गौड की मिट्टी के टीले में दबने से मौके पर मौत हो गई। जबकि हिरावती देवी (40) पत्नी नरेश गौड, विपिन कुमार (20) पुत्र प्रेमनाथ गौड व अन्नू देवी (30) बाबू लाल गौड़ घायल हो गई। सभी का गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वही जिला अस्पताल में पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान व नायब तहसीलदार तनुजा निगम ने घायलों का हालचाल लेकर उचित इलाज का निर्देश चिकित्सकों को दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार