RSS प्रमुख के बयान की अनिल कपूर की बेटी ने की निंदा, बताया मूर्खतापूर्ण बयान!
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत तलाक पर दिए पर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भड़की हुई है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताते बताया है। सोनम कपूर ने भागवत के इस बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।
दरअसल मोहन भागवत ने तलाक के बढ़ते मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि इन दिनों सोसायटी में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संपन्न और शिक्षित परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा होते हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता से इंसान के अंदर घमंड आता है। जिसका नतीजा ये होता है कि परिवार में अलगाव आता है, परिवार टूटने लगता है। भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है।
आरएसएस प्रमुख के इस बयान के बाद कई लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। इसी कड़ी में सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी इस बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया और खिला कि कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।
हालांकि सोनम कपूर के इस ट्वीट पर भी लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं। कई यूजर्स सोनम कपूर को गलत ठहरा रहे हैं तो कई लोगों ने मोहन भागवत के स्टेटमेंट को सही बताया है। मोहन भागवत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है।