रामनगर नगर पालिका परिषद में सभासदों के बीच हंगामा, कार्यालय में जमकर तोड़फोड़
जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। नगर पालिका कार्यालय में शनिवार को चल रही बोर्ड की बैठक के दौरान रामनगर पालिका के सभासद आपस में ही भिड़ गए। भारी हंगामे के साथ बैठक के दौरान जमकर तोड़-फोड़ हुई है। खबर लिखे जाने तक सभासदों के बीच जबरदस्त बहस चल रही थी। हंगामा देखकर चेयरमैन रेखा शर्मा और महिला सभासद बैठक छोड़कर भाग खड़ी हुई। वहीं कुछ सभासद कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठ गए है।
बता दें कि रामनगर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा बोर्ड को प्रार्थना पत्र देकर यह मांग किया गया था कि चिकित्सालय में शौचालय का निर्माण कराया जाये। जिससे उसमें आने वाले मरीज उसका लाभ उठा सके। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक के दौरान कुछ सभासदों ने इस आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि चिकित्सालय के पास खुद का बजट होता है, जिससे वह अपने शौचालय का निर्माण खुद करा सकते है। नगर पंचायत में जो बजट आता है, उससे गंगा किनारे शौचालय निर्माण कराया जाये। जिससे की खुले में शौच की समस्या से निजात मिल सकें और मां गंगा भी साफ और निर्मल हो सकें।
इसी बात को लेकर पक्ष-विपक्ष के सभासदों में पहले तो जमकर कहासुनी हुई। फिर देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बोर्ड बैठक के दौरान ही जमकर तोड़-फोड़ हुआ। खबर लिखे जाने तक सभासदों के बीच जमकर बहस चल रहा था।