प्रेमी जोड़े के प्यार का गवाह बना यह चंदौली का यह थाना, थाने के मंदिर में लिए सात फेरे
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली का अलीनगर थाना परिसर शनिवार को दो प्रेमियों के प्रेम का गवाह बना। जहां पुलिस की मध्यस्थता से परिजनों की सहमति के बाद एक जोड़ा सात जन्मों के बंधन में बंध गया।
पुलिस के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी युगल घर से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों की असहमति के बावजूद उन्हें मनाने में कामयाब रही। जिसके बाद थाने में ही बने मंदिर में प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लिये। पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा हर जगह हो रही है।