प्राथमिक विद्यालय की रसोइया करती थी ऐसा काम, पुलिस ने छापेमारी कर सामान के साथ दबोचा, मचा हड़कंप
कोड़ापुर व बौड़ई गांव से पुलिस ने अवैध शराब किया बरामद
जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/प्रयागराज। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फूलपुर पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गांवों में छापेमारी कर जहां शराब और उपकरण बरामद किये। वहीं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। जिससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
फूलपुर कोतवाली पुलिस की टीम शनिवार को क्षेत्र के बौड़ई गांव में छापेमारी कर अवैध शराब बना रही शकुंतला देवी को गिरफ्तार किया। शंकुतला देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत है। पुसिल ने उसके पास से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार उसके पास से बीस लीटर कच्ची अवैध शराब व उपकरण बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर बरामद करीब ढाई कुंतल लहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कम्प मच गया। छापेमारी में एसआई राजेंद्र कुमार पाल के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। इसी प्रकार कोड़ापुर गांव में भी शनिवार सुबह पुलिस ने छापेमारी करके राजेश कुमार नामक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में हल्का एसआई लल्लन प्रसाद वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। फूलपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाएगा।