पिता की मौत को बताई हत्या, आरोप बड़े भाई पर


पैसे हड़पने की नीयत से हटाया रास्ते से


रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव में बुधवार को सुबह एक बुजुर्ग राज नारायण (75) की मौत का आरोप बड़े बेटे पर लगा है। बुजुर्ग के छोटे बेटे ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि पिता जी का पूरा पैस हड़पने के बाद हत्या कर दी। मौत की सूचना पर पहुंची सूजाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 मृतक राज नारायण विश्वकर्मा सूजाबाद गांव में गंगा किनारे शक्ति घाट के पास पत्नी चंपा देवी,पुत्र सोमनाथ पुत्री शीला और रीना के साथ किराए का मकान में रहता था। जानकारी के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। पिता को इलाज कराने के नाम पर बड़ा बेटा अपने घर लाया और यहां दो दिनों तक रखा। दो दिन बाद सूचना मिली की पिता की मौत हो गई। आरोप है कि उसने चालाकि से पिता को अपने साथ लाया और खाते में रखे पैसे को हड़पने की नीयत से हत्या कर दी।


थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और उन्हें आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार