पीएम मोदी के हाथों 30 हजार के दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम उपकरण होगें वितरित
29 को मेगा कैंप में हिस्सा लेगें पीएम
लाथार्थियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था होगी
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। माघ मेला के परेड ग्रांउड में 29 जनवरी को दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रित उपकरण वितरण हेतु लगाएं जाने वाले मेगा कैंप में 30 हजार से अधिक लाभार्थियों के उपकरण वितरण किये जाने की तैयारी है। जिसके लिए 26 हजार लाभार्थियों की सूची तैयार हो गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी अधिकारी दिन रात एक किए हुए है। इसी बीच उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने की सूचना मिल रही है। ऐसे में अधिकारियों ने सतर्कता के साथ आयोजन की तैयारियों को तेज कर दिया है। मेगा कैंप में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के हाथों ही उपकरण वितरण किया जायेगा।
अगर प्रधानमंत्री कार्यक्रम में अगर कोई लाभार्थी नहीं पाता है तो ऐसे लाभार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन लाभार्थियों को उनके घर तक उपकरण पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैैं कि किसी लाभार्थी को न्यूरो की समस्या हो या किसी को 103 डिग्री से ज्यादा बुखार हो तो ऐसे लाभार्थी को मेगा कैंप स्थल पर न लाया जाए।
लगभग 26 हजार पात्रों की सूची तैयार की जा चुकी है
माघ मेला के परेड मैदान में 29 फरवरी को उपकरण वितरण के मेगा कैंप में लगभग 30 हजार लाभार्थियों को उपकरण वितरित करने की तैयारी है। अब तक लगभग 26 हजार पात्रों की सूची तैयार की जा चुकी है। जिला स्तरीय शिविर मेरी लूकस इंटर कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें जो दिव्यांगों का नाम सूची में नहीं शामिल हो सका है, उनका सत्यापन किया जाएगा। इसमें भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के अधिकारी परीक्षण करेंगे कि किस दिव्यांग को किस उपकरण की आवश्यकता है।
लाभार्थियों के लिए 20 ब्लाकों से बनें अलग-अलग जोन
अफसरों का कहना है कि मेगा कैंप में लाभार्थियों को उनके घर से लाया जाएगा और फिर उन्हें घर तक छोड़ा भी जाएगा। इसके लिए बसें लगाई जाएंगी। 20 ब्लॉकों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे तथा उसके लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। लाभार्थियों को ले आने और ले जाने में की सुविधा के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैैं। प्रत्येक रूट पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम में 2 एसडीएम नोडल अधिकारी बनाएं गए है। इसके साथ ही 6 अन्य एसडीएम भी लगाए गए है।