पीएम के कार्यक्रम में 125 सीसीटीवी कैमरे से रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगेहबागी, निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव


दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को किसी तरह की न हो परेशानी

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी सुरक्षा, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, आईजी जोन के0पी0 सिंह, एसएसपी समेत सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय आदि की जानकारी ली। साथ ही तैयार कराए जा रहे मंच, पंडाल व पार्किंग की जानकारी ली। 



अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को कैम्प में आने से लेकर घर तक पहुंचाए जाने तक कोई समस्या न आए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। बनाए गए सेक्टरों व हैलीपैड मीडिया कवरेज की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। मौजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75000 व्यक्तियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 1000 शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर 125 सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार