पीएम के हाथों प्रमाण पत्र पाएं शिल्पियों ने कहा, ...बढ़ गईं हमारी उम्मीदें

 


सरकार की योजनाओं से हमें मिल रहा प्रोत्साहन

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों समवार को बड़ालालपुर के टीएफसी सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना समेत कई स्कीम से लाभांवित लोगों ने सरकार की ओर से की गयी पहल की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों, बुनकरों और शिल्पकारों को शासन की योजनाओं के चलते भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है। इस प्रकार की योजनाओं ने हमलोगों के भीतर उत्साह भर दिया है।
इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की लाभार्थी कविता सिलाई-कढ़ाई आदि का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने टूल किट देकर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। जरी जरदोजी से संबद्ध श्रीमती कशिश बोलीं, मोदीजी ने टूल किट देकर हमारी राह असान कर दी है। विकास खंड काशी विद्यापीठ क्षेत्र के बनकर मौलाना अनवर ने अपने शिल्प के लिए प्रधानमंत्री के हाथों चेक मिलने के बाद कहा कि परंपरागत कला, शिल्प और कारोबार के लिए इस सरकार की पहल ने हमारा भरोसा बढ़ाया है।
सोलर लाइट से लाभांवित मीरजापुर के कमलेश कुमार यादव ने कहा कि शासन की योजनाओं के चलते हमारी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। दूसरी ओर टीएफसी के बाहर एक पार्क में बनाये गये पंडाल में मौजूद लाभार्थी टूल किट और विभिन्न उपकरण पाकर फूले नहीं सहा रहे थे। इन लाभार्थियों ने पंडाल में बैठकर ही पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। इसके लिए पंडाल में विशेष रूप से एलईडी स्क्रीन लगायी गयी थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार