पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने खोया आपा, दाग दिए तीन हथगोले, मचा हड़कंप
प्रेमी-प्रेमिका हुए गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के अयोध्या में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देख आपा खो दिया। उसने प्रेमी के ऊपर बम से हमला कर दिया। जिससे प्रेमी जहां गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पत्नी को भी मामूली चोटे आई है। सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। एक तो संवेदनशील एरिया, ऊपर से बम फटने की सूचना ने पुलिस को सकते में डाल दिया। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई, लेकिन तब आरोपी पति फरार हो चुका था।
अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 52 निवासी जय सिंह उर्फ जालिम सिंह इसी कॉलोनी के कमरा नंबर 829 में अपनी पत्नी के साथ रहता है। शनिवार को जब काम से घर लौटा तो अपनी पत्नी के साथ मरदहिया निवासी मनोज यादव को आपत्तिजनक स्थिति में देख आपा खो दिया और दोनों में बहस होने लगी।
बहस के दौरान ही पति-पत्नी घर से बाहर निकले। जहां एक झोले में हथगोला लिए जय ने एक के बाद एक तीन हथगोले उसने मनोज के ऊपर फेंके। हथगोले की चपेट में आकर मनोज यादव बुरी तरह घायल हो गया जबकि जालिम की पत्नी भी मामूली रुप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी सिटी, अयोध्या सीओ, एसपी सुरक्षा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था। पुलिस ने घायल प्रेमी व पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।