पति के साथ दर्शन करने निकली विवाहिता की सरसों के खेत में मिली लाश
जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकला/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत मे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अर्सिया गांव निवासी 35 वर्षीय रामसबद राम की पुत्री नीलम की शादी आठ साल पहले मझरिया, पवई निवासी नरेश के साथ हुई थी। पिछले एक साल से विवाहिता अपने माता-पिता के पास मायके ही रह रही थी।
घटना वाली सुबह उसके पति ने उसे अपने साथ बिजेथुआ धाम दर्शन कराने ले गए। जिसके बाद काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों को लगा कि अपने पति के साथ होगी। इसी बीच मंगलवार की देर शाम के आसपास थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत में एक युवती लाश देखी गई। जिसपर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामविलास, राम चौकी प्रभारी विवेक तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया और लाश की शिनाख्त कराने में जुट गई। इसी बीच नीलम के परिजन पहुंच गए। जहां उन्होंने अपनी पुत्री की पहचान की।
पुलिस के मुताबिक युवती के दुपट्टे से उसका गला कसा गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की मौत से परिजनों के बीच मातम छाया हुआ है।