पहले ही दिन टीम इंडिया का बुरा हाल, आधी टीम लौटीं पवेलियन, पहला मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने खूब छकाया


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। IND VS NZ 1st Test 2020 : न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन बेसिन रिसर्व मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच की शुरूआत हुई। जहां पहले ही दिन भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई। भारतीय टीम पहले दिन 122 रनों के अंदर ही पांच महत्वपूर्ण विकेट खोकर संघर्ष करती नजर आ रही है। पिछले कई मैचों की भांति इस मैच में भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और वें 2 रन बना कर अपना पहला मैच खेल रहे जैमिसन (Jaimison) का शिकार हुए। पहले दिन चाय तक अजिंक्य रहाणे (Ajikya Rahane) 38 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इसके बाद का खेल खराब मौसम के कारण नहीं हो सका। 



इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Ken Viliyamsan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा। साउदी, बोल्ट और जैमिसन की तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पृथ्वी शॉ (Pritwi Shah) 16, चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) 11 रन, कोहली 2, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) 34, और हनुमा विहारी (Hanuma Bihari) 7 रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जैमिसन को तीन तथा बोल्ट और साउदी को एक-एक सफलता मिली है।



बता दें कि पिछले न्यूजीलैंड दौरे में 2 मैचों की सीरिज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में 2008-09 में तीन मैचों क सीरिज को 1-0 से जीता है। भारत की टीम न्यूजीलैंड में अब तक 9 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है। उसने 5 सीरीज गंवाई है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार