निर्माणाधीन मकान के रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर मारपीट


एक पक्ष के नौ लोग हुए घायल

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पहाड़पुर में शुक्रवार देर सायंकाल निर्माणाधीन मकान में रास्ता लेने को हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गये। घायलों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी। 
सूचना के मुताबिक ग्राम पहाडपुर में तीर्थराज सरोज के पक्ष के लोग मकान का निर्माण करा रहे है। तीर्थराज का अपने बहनोई अमरनाथ सरोज से रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षो मे जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के तीर्थराज (75) पुत्र गौरीशंकर, मुन्नीलाल (45) पुत्र तीर्थराज, चनरा देवी (65) पत्नी तीर्थराज, सरिता (35) पत्नी मुन्नीलाल, पंकज (07) पुत्र मुन्नीलाल, काजल (12) पुत्री मुन्नीलाल,  सरिता (25) पुत्री तीर्थराज, मीरा (34) पत्नी सुरेश और कृष्का (14) पुत्री श्यामबहादुर घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार और मुआइना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे देर रात किया गया। पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार