मुगलसराय में पकड़े गए शातिर, हथियारों की भारी खेप के साथ यहां जा रहे थे तस्कर
जनसंदेश न्यूज़
मुगलसराय/चंदौली। मुगलसराय जीआरपी की टीम ने सोमवार की सुबह बड़ी सफलता प्राप्त की। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद हथियारों में 24 पिस्टल और 28 मैगजीन है। पुलिस के मुताबिक तस्कर हथियारों की खेप को झारखंड से मुरादाबाद लेकर जा रहे थे।
सोमवार को जीआरपी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ असलहा तस्कर असलहे की आपूर्ति करने के लिए पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाले हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद संबंधित तस्करों को चिन्हित कर लिया गया। स्टेशन पर ही दोनों संदिग्धों की शिनाख्त होते ही जीआरपी ने घेरेबंदी कर पकड़ लिया। अचानक कार्रवाई से तस्करों के पास बचने का कोई मौका भी नहीं रहा तो जीआरपी टीम दोनों को कस्टडी में लेकर थाने पहुंची।
पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम सलाउद्दीन और मोहम्मद सलीम बताया और यह भी बताया कि वें हथियारों को झारखंड से मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। दोपहर तक चले पूछताछ के बाद अभी तब हुए प्रारंभिक जांच में असलहा तस्करों के कई अन्य जगहों पर भी असलहों की आपूर्ति की जानकारी मिली है।