मोदी-मोदी से गूंज उठा प्रयागराज, पैर छूने को झुकी दिव्यांग महिला तो पीएम ने कुछ अंदाज में किया अभिवादन
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे तो उनका हवाई अड्डे से लेकर परेड ग्राउंड पर स्थापित मंच पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। मौजूद हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीर्थों के राज प्रयागराज में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। पिछले साल जब वह प्रयागराज आने का सौभाग्य मिला था तो कुंभ में इसी परेड ग्राउंड में सफाई कर्मियों का सम्मान करने का मौका मिला। लोगों की वजह से कुंभ को विश्व में सबसे ज्यादा महत्त्व मिलने के साथ ही सफाई का संदेश मिला, जो एक अभूतपूर्व बेमिसाल बनकर दुनिया के सामने प्रकट हुई।
मोदी- मोदी के नारे से गूंज उठा प्रयागराज
मंच पर मौजूद सीएम योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर, केन्द्रीय मंत्री भुन्वर चंद्र गहलोत, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पुष्प और माल्यार्पण कर किया स्वागत। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी दिव्यांगो से मिलकर उनका हालचाल जाना और साथ ही दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान सीएम योगी आदित्य नाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगो को अपने हांथों से स्टिक वितरित किया। इसी दौरान एक दिव्यांग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूने के लिए बढ़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे रोककर अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी दिव्यांगो से पूछताछ की।