मिर्जापुर में आये चीन के 13 लोगों पर स्वास्थ विभाग की पैनी नजर, कोरोना वायरस के लिए मरीजों के लिए बना अलग वार्ड, स्वास्थ महकमा अलर्ट
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। चीन में इन दिनों फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस से चीन में हालात बिगड़ गया है। चीन में बिगड़े हालात के बाद अब देश में भी इसको लेकर एहतियात बरता जाए रहा है। जिसको लेकर जिले में शासन का पत्र आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। शासन ने कोरोना वायरस को लेकर पत्रक जारी कर सभी जनपदों में वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
शासन का पत्र मिलने के बाद मंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर वार्ड बनाया गया है, वही डाक्टरों की एक टीम गठित की गई है। चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन पहले से ही तैयारी में जुट गया है। शासन इस वायरस से बचने के लिए सभी जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रक जारी किया है। जिसके बाद मंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए 6 बेड का एक वार्ड बनाया गया है, वहीं डॉक्टर की एक टीम गठित की गई है।
चीन में कोरोना वायरस की वजह से अबतक दो सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग बीमार हो चुके हैं। कोरोना वायरस को लेकर डब्लूएचओ ने दुनिया भर में आपातकाल लागू किया है। जनपद के मंडलीय अस्पताल में 6 बेड का एक वार्ड बनाया गया है, वहीं तीन डॉक्टरों का टीम गठित किया गया है। इस वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया जाएगा, वहीं इसकी सूचना शासन को दी जाएगी।
क्या है इसके बचाव?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वायरस से बचने के लिए हाथों को सार्वजनिक स्थान पर प्रयोग करने के बाद अच्छे से साबुन से धोना चाहिए। खासते समय व छीकते समय मुंह पर रुमाल व टिशू पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन व्यक्तियों में कोल्ड व फ्लू के लक्षण हो उनसे दूरी बना कर रखना चाहिए।
छह बेड का बना वार्ड, डॉक्टर की टीम गठित
जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए मंडलीय अस्पताल में 6 बेड का एक वार्ड बनाया गया है, वहीं संक्रामक रोग के लिए बनी रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय हो गयी है। इस टीम में डॉ अरुण कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार पैथोलॉजी, डॉ प्रवीण तिवारी (डब्ल्यूएचओ), डॉ अरुण वर्मा, डॉ व गणेश शंकर पांडेय (यूनिसेफ) को रखा गया है। इसके अलावा संक्रामक रोग रोकथाम टीम व मंडलीय अस्पताल की डॉक्टर की टीम लगाया गया है। जिले में अभी कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं पाया गया है।
चीन से आये 13 लोगों पर है स्वास्थ्य विभाग की नजर
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नजर चीन से आए 13 लोगों पर बनी हुई है। पिछले एक महीने में चीन से जिले में घूमने व अन्य कामों से 13 लोग आए हुए हैं, जिनमें हाल में ही अभी हुए ही चीन के हुवई में स्थित मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई पढ़ने के लिए गया चुनार क्षेत्र का एक छात्र विशाल कुमार सिंह घर आया है। विशाल कुमार सिंह निवासी दरियापुर चुनार पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुई हैं। विशाल की मां को 10 दिन की छुट्टी दिया गया है, वहीं विशाल को 14 दिन के लिए घर पर ही अब्रजेशन के लिए रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है।
कोरोना वायरस के क्या है लक्षण
कोरोना संक्रमण होने का लक्षण बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, गले में खरास जैसी समस्या उत्तन्न होती है। यह वायरस एक दूसरे के माध्यम से फैलता है। यह वायरस पहली बार चीन में पकड़ में आया था, वहीं इस वायरस का केंद्र भी चीन ही है। यह वायरस एक देश से दूसरे देश में भी फ़ैल सकता है। लिहाजा इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।