‘मेरे मरने की सूचना मेरे घर तक पहुंचा देना......’ और लगा दी ब्रिज से छलांग, नहीं मिला



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। मेरे मरने की सूचना मेरे घर तक पहुंचा देना.....सुसाइड लिख कर युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र स्थित चांदी गांव के रहने वाले एक छात्र किसी बात से नाराज होकर बुधवार शाम को कीडगंज थाना अंतर्गत नए यमुना ब्रिज से यमुना नदी में छलांग लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और घंटों पानी में खोजबीन किए। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक युवक को कोई पता नहीं चल पाया है। पुल से बरामद हुए उसके बैग से पुलिस ने सुसाइड नोट प्राप्त किया है।
पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तो एक कागज के टुकड़े पर सुसाइड नोट मिला। जिसमें उक्त छात्र ने अपना नाम आकाश तिवारी पुत्र दान बहादुर व माता का नाम ललिता तिवारी लिखा हुआ था। साथ ही परिजनों के तीन मोबाइल नंबर अंकित थे। वहीं सबसे आखरी लाइन में छात्र ने लिखा था कि मेरे मरने का समाचार घर तक पहुंचा देना। पुलिस ने बरामद बैग को कब्जे में लेकर उस बरामद मोबाइल नंबर पर परिजनों को सूचना दे दी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार