‘माईम’ आवाज बिन भारी पडे़“ बीएचयू स्पंदन-2020 की कुछ तस्वीरें....
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रदर्शित करके दिया संदेश
को समर्पित वार्षिकोत्सव स्पंदन-2020’
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को समर्पित वार्षिकोत्सव स्पंदन-2020 के अंतर्गत माइम (मूक अभिनय) में छात्रों ने मझे हुए कलाकारों को भी मात दे दिया। सभी संकायों, संस्थानों एवं महाविद्यालयों से कुल 23 टीमों ने दी।
पहली प्रस्तुति दंत विज्ञान संकाय की रही, जिसका विषय मोबाइल लत रू एक महामारी था। आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रतिभागियों ने ह्लअतुल्य भारतह्व विषयक शानदार प्रस्तुति दी। राजीव गांधी दक्षिण परिसर के प्रतिभागियों ने यौन उत्पीड़न विषयक माइम प्रस्तुत किया। दर्दनाक घटना प्रियंका रेड्डी केस पर आधारित इस माइम के जरिए प्रतिभागियों ने यौन उत्पीड़न की पीड़ा व दंश को दशार्याविज्ञान संकाय की टीम ने भी देशभक्ति को ही अपना विषय बनाया और एक प्रकार का दोहराव दर्शकों ने महसूस किया। कला संकाय की टीम ने श्गांधी जी का भारत’ विषयक शानदार माइम प्रस्तुत किया। दर्शकों का दिल जीतने में यह टीम सफल रही। वहां उपस्थित दर्शकों ने प्रतिभागियों का खड़े होकर अभिवादन किया। अंतिम प्रस्तुति कृषि विज्ञान संस्थान के टीम की रही। नारी सशक्तिकरण बिषयक प्रस्तुति के जरिए माइम प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रस्तुति के समय आयुर्वेद संकाय की टीम अनुपस्थित रही।
निर्णायक मंडल की भूमिका में डा.राघव कुमार मिश्रा, डॉ संगीता जैन, (अंग्रेजी विभाग, डीएवी) एवं डॉ.पूनम सिंह (संस्कृत विभाग, डीएवी) रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रुप से प्रो.केके सिंह, डॉ.आरएन सिंह, डॉ.डीएन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल कुशवाहा व अवनीत कौर ने किया।
स्वतंत्र भवन सभागार में दूसरे सत्र में टर्न कोट प्रतियोगिता की आयोजित की गई । जिसमें कुल 23 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। इसमें 20 प्रतिभागी आज के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिभागियों को 10 मिनट पहले अलग-अलग विषय दिया गया। इसमें सभी ने अपनी प्रतिभा दिखायी।
निर्णायक मंडल में डॉ वंदना झा हिंदी विभाग बसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट, डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी विधि संकाय, राजीव वर्मा मालवीय अनुशीलन केंद्र शामिल रहे।