मायका पक्ष ने कहा, हत्या है यह,रीतू और उसके परिवार को मारा गया है


रवि प्रकाश सिंह


ससुराल पक्ष कर रहा मामले पर लीपापोती


वाराणसी। आमदपुर मछलीकुंआ मुकिमगंज में सामूहिक आत्महत्या की खबर ने जहां शहर को झोकझोर दिया। वहीं इस घटना को लेकर मायका पक्ष अब मुखर हो रहा है। रिश्तेदार इसे आत्महत्या की जगह हत्या बता रहे हैं।रीतू और उनके परिवार के सदस्यों की वाराणसी में मौत को वहां की पुलिस अधिकारी खुदकुशी मान रहे हैं लेकिन यहां उनके परिवार के करीबियों का दूसरा ही कहना है। करीबियों का कहना है कि रीतू और उनके पति-बच्चों की हत्या की गई है।


गोरखपुर के मियां बाजार निवासी शंकर लाल खेमका की बेटी रीतू को बचपन से जानने वाले मोहल्ले के लोग अवाक हैं। उनका कहना है कि रीतू पढ़ाई-लिखाई में काफी प्रखर थीं। वह बहुत ही शालीन भी थीं। उनके मिलनसार स्वभाव का हर कोई कायल था।


रीतू ने गोरखपुर के आर्यकन्या इंटरमीडिएट कालेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थीं। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। रीतू बचपन से ही काफी सरल स्वभाव की थीं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि रीतू का व्यवहार ऐसा था कि हर कोई उनकी तारीफ करता था। रीतू के रिश्तेदारों का कहना है कि मायके में उन्होंने कभी किसी से तेज आवाज में बात तक नहीं की थी। यदि किसी ने कुछ भी होगा तो वह बात अनसुनी कर आगे बढ़ जाती थीं।


गोरखपुर महानगर निवासी सुरेश रामरायका जो रीतू के रिश्ते में बहनोई हैं, उनका कहना है कि मामला खुदकुशी का नहीं है। रीतू और उनके पति-बच्चों की हत्या की गई है। उनके ससुराल ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से मिलकर मामले में लीपापोती कराना चाहते हैं।


 


हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


 पीएम हाउस पर ससुराल पक्ष और भाइयों में नोकझोंक


वाराणसी। परिवारिक विवाद में जान देने वाले चेतन तुलसियान और उनकी पत्नी बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार दो बजे रात में हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। मुखाग्नि चेतन के साले जयराम खेमका ने दिया। दाहसंस्कार के बाद  जयराम अपने साथ आये परिजनों के साथ शनिवार को गोरखपुर वापस लौट गये।


चेतन और उसकी पत्नी ऋतु  व बच्चों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव का दाह संस्कार करने  लिए चेतन के दोनों भाई आनन्द और परमा नन्द और  उनके साले के बीच नोकजोक शुरू हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ भेलूपुर ने शवों का दाहसंस्कार करने के लिए चेतन के ससुराल पक्ष को दिलवाये। इसके बाद मामला शांत हुआ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार