लापरवाही में लेखपाल निलंबित, कानूनगो को नोटिस, एसडीएम के चाबुक से लेखपालों में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
पिंडरा/वाराणसी। पिंडरा तहसील के उंदी गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व मत्स्य क्षेत्र के लिए विकसित होने वाले तालाब के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों का पालन न करने पर एसडीएम ने जहां एक लेखपाल को निलंबित कर दिया। वही कानूनगो को नोटिस जारी किया। एसडीएम के इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया है।
विदित हो कि गत दिनों कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने उंदी गांव में कई एकड़ में बनने वाले जल आखेट क्षेत्र व तालाब निर्माण के बाबत निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश दिया था। जिस पर लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पिंडरा मणिकन्डन ए ने कार्य में लापरवाही व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अहवेलना पाते हुए उंदी गांव के लेखपाल प्रभाकर मिश्र को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संतुति की है। 
वही क्षेत्रीय कानूनगो रामसूरत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि अन्य क्षेत्र में हुए कार्यों के अवलोकन के पश्चात जो भी लेखपाल दोषी या लापरवाह पाये जायेंगे, उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाइ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बहुत ही धीमी गति से चल रही है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार