खेल पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘सर सिल्क जेम्स बंकिघम’ सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार पद्मपति शर्मा


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। आज महमूरगंज स्थित वरिष्ठ पत्रकार पद्मपति शर्मा जी के निवास पर इंटीग्रेटेड सोसाईटी ऑफ़ मीडिया प्रोफेशनल्स द्वारा पद्मपति शर्मा को खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु संस्था के सर्वाेच्च सम्मान ‘सर सिल्क जेम्स बंकिघम’ सम्मान से नवाज़ा गया। 
श्री शर्मा अपनी पत्रकारिता से जिस रचनात्मकता, निष्पक्षता व तथ्यात्मकता के जरिए खेल पत्रकारिता को जो ऊंचाईयां दी वह अन्य खेल पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है। संस्था ने पद्मपति शर्मा को ‘सर सिल्क जेम्स बकिंघम सम्मान’ के लिए चयनित किया। इस क्रम में उन्हें स्मृति चिह्न और सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और समाचार सम्पादक विजय विनीत, संस्था के पूर्वी भारत के डिप्टी चेयरमैन डॉ० प्रभा शंकर मिश्र, उत्तर भारत के डिप्टी चेयरमैन सुमित कुमार पाण्डेय, सिटी कौंसिल वाराणसी के सेक्रेटरी आकाश वर्मा मौज़ूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार