खाकी पर लगा दाग! दो पुलिसवालों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, महकमे में मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन स्थित कमरे में ले आकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अज्ञात पुलिस वालों पर दुष्कर्म की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गोरखनाथ थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में किसी पुलिस वाले के शामिल ना होने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम एक युवती मां के साथ जिला अस्पताल पहुंची। जहां युवती ने आरोप लगाया कि दो पुलिस वालों ने गोरखनाथ इलाके से बाइक पर अगवा कर रेलवे स्टेशन के पास ले आकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप था आरोपियों द्वारा उसे मारापीटा भी गया। इसी सूचना लगते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने सीओ कोतवाली वीपी सिंह जांच के लिए मौके भेजा। बयान के बाद देर रात एसएसपी के आदेश पर गोरखनाथ थाने में युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने खुद ही प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू की। युवती को लेकर पुलिस मौके पर गई तो वह एक होटल में ले गई।
होटल के लिफ्ट में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला गया। उसमें युवती की मौजूदगी मिली। हालांकि उस समय युवती के साथ सिर्फ एक ही शख्स दिख रहा है जो पुलिस की वर्दी में नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।