केतनो खइबा लिट्टी-चोखा, बिहार ना भुली तोहार धोखा! पीएम पर तंज कर फंस गए लालू के लाल, देखिएं कैसे हुए ट्रोल
जनसंदेश न्यूज़
पटना। हमेशा अपनी अदाओं और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले लालू के लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा दिल्ली के राजपथ पर लगे हुनर हाट में लिट्टी-चोखा (Litti-Chokha) खाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। तेज प्रताप ने पीएम के लिट्टी चोखा वाले ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘केतनो खईब लिट्टी-चोखा, बिहा ना भुली राउर धोखा’।
यह ट्वीट करते ही तेज प्रताप यादव उस समय बुरी तरह से फंस गए। जब ट्वीटर पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उनके ट्वीट को रि ट्वीट करते हुए उन्हें ट्रोल किया।
जिसमें एक लिखा कि एक ने लिखा कि धोखा तो ऐश्वर्या राय भी नहीं भूलेंगी। बता दें कि ऐश्वर्या राय तेज प्रताप यादव की पत्नी है, जिन्होंने कई बार अपनी सास राबड़ी और तेज प्रताप पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा आपने लिट्टी-चोखा दबा के खाया और अपने ससुर चंद्रिका राय को धोखा दे दिया।
इसी तरह कई यूजर्स ने उनकी खिचाई कि और उनके इस ट्वीट पर तंज कसा। जिसमें एक ने लिखा आज कौन सा रोल मिला है?। एक युवक ने सवाल किया कि कौन सा धोखा? मोदीजी को लिट्टी चोखा पसंद करने वाले हम बिहारियों ने 40 में से 39 सीटों पर जीतवा दिया और लिट्टी चोखा का केवल प्रचार करने वालों को क्लीन बोल्ड कर दिया।
देखीएं ट्वीट
धोखा तो दिया है मोदीजी ने, ऐसा धोखा कि लालू प्रसाद यादव जीवनपर्यंत जेल (श्रंपस) में रहेंगे। -नीरज चौधरी
धोखा तो चारा घोटाला के जरिए लालू यादव ने दिया। -रिषभ शर्मा
कि ऐश्वर्या भाभी भी आपका धोखा नहीं भूलने वाली। -समीर माहेश्वरी