कश्मीर के युवा बताएंगे अपने राज्य की मुश्किलें, ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में 120 युवाओं की होगी हिस्सेदारी
सारनाथ क्षेत्र में 3 से 8 मार्च तक नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से होगा आयोजन
देश के दस प्रदेशों के 10 जनपदों में अलग-अलग स्तर पर ऐसे संवाद की कवायद
कई राज्यों के प्रतिनिधि करेंगे हिस्सेदारी, बताएंगे अपने-अपने सूबे की कला-संस्कृति
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जम्मू एवं कश्मीर के युवा अपने सूबे के हालात समेत वहां की कला व संस्कृति के बारे में विभिन्न राज्यों के नौजवानों के साथ अपनी बात साझा करेंगे। साथ ही देश के अन्य प्रदेशों की संस्कृति आदि के बारे में जानकारी लेंगे। ताकि जम्मू एवं कश्मीर के अनछुए पलहुओं से देश के युवाओं अवगत हो सकें। केंद्र सरकार की ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के माध्यम से यह पहल देश के दस जनपदों में होगी। उसी क्रम में वाराणसी में छह दिनी आयोजन तीन मार्च से आरंभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के बैनर पर यह आयोजन होगा। जम्मू एवं कश्मीर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत इसके लिए दस राज्यों के दस जनपदों को चयनित किया गया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में वाराणसी, आंध्र प्रदेश में अनंतपुर, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली, तेलंगाना में हैदराबाद, केरल में तिरुवनंतपुरम, महारार्ष्ट में पुणे, गुजरात में गांधी नगर, कर्नाटक में मैसूर, आशोम में गुवाहाटी और पंजाब के मोहाली जिलों में यह आयोजन होंगे।
कश्मीर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमों में जम्मू एवं कश्मीर के छह जनपद अनंतनाग, कुपवारा, बारामुला, बड़गाम, श्रीनगर और पुलवामा के युवक-युवतियों की हिस्सेदारी होगी। वहां के प्रत्येक जिले से 10-10 युवक-युवतियां संवाद कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही एक दर्जन ग्रुप लीडर होंगे। वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में यह आयोजन तीन से आठ मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने आठ लाख 14 हजार 200 रुपये उपलब्ध कराए हैं। नेहरू युवा केंद्र समन्वयक एवं जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सचिव नीखिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। सारनाथ में प्रस्तावित आयोजन के लिए विभिन्न स्तर पर युवाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है।