कमरे ही प्रेमी का कब्र बनाकर उस पर दो महीने से सो रही थी प्रेमिका, सच्चाई जानकर सहम गए लोग
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। एमपी के सिधनी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया। जिसे जिसने भी सुना वह सिहर उठा। दरअसल जनपद के कुमसी थाना क्षेत्र के कमक्ष गांव में एक प्रेमिका प्रेमी की मौत के बाद उसे घर के अंदर ही दफना कर उसी के क्रम के ऊपर दो महीने से सो रही थी। इसका पता तब चला। जब गायब युवक के परिजनों ने उससे ढूढ़ते हुए पुलिस को सूचना दी। जहां प्रेमिका के गांव पहुंची पुलिस को सारे मामले से पर्दा उठा।
इस प्रेम कहानी की शुरूआत रांग नंबर पर कॉल लगने से हुई थी। जहां कमक्ष गांव की 25 वर्षीया जानू सिंह का सतना जिले के निवासी 27 वर्षीय इशान मोहम्मद के साथ प्रेम परस्पर हो गया। जिसके बाद से दोनों लगातार फोन पर बातचीत करते रहे।
दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा था। युवती कटनी में इशान के साथ रहने लगी। इसी दौरान बीते 6 दिसंबर को दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और 7 दिसंबर को युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेमिका का कहना है कि उसके प्रेमी ने जब आत्महत्या की तो वह घर पर नहीं थी। जब वापस आई तो उसे फंदे पर झूलता देख वह डर गई और किसी को बताने के बजाय उसके शव को कमरे ही गढ्ढा खोदकर दफना दिया। वह पिछले 2 महीने से उसके कब्र के ऊपर ही सोती थी।
इसी बीच प्रेमी के परिजनों को जब इसकी कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। युवक की तलाश करते हुए गांव पहुंची पुलिस को युवती के पुछताछ में मामले का खुलासा हुआ। जहां प्रेमिका के निशानदेही पर कमरे से ही कब्र खोदकर प्रेमी के शव को निकाला।
इस संबंध में सीधीं एडिशनल एसपी अंजुलता ने बताया कि प्रेमी के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।