जंगल में पेड़ से लटकती मिलीं तीन से गायब युवती, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
डाला/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत पतगडी के जंगल में पेड पर दुपट्टा सहारे एक युवती ने फांसी लगा जान दे दी। युवती तीन दिन पहले अपने घर से गायब थी। जिसका पेड़ से लटकता शव जंगल में परिजनों को मिला।
सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत के पतगडी टोला निवासी चन्दा (14) पुत्री रामलाल बुधवार को घर से गायब हो गयी थी। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी। शुक्रवार को भी परिजन पतगड़ी के पूर्वी जंगल में खोजबीन करने गये थे। जिसकी शव पेड से लटकता देख हक्का-बक्का रह गए। युवती जिगना के पेड़ में दुपटा के सहारे फांसी लगा अपनी जान दे दी। परिजनो के मुताबिक युवती मानसिक रूप से कुछ दिनों से विक्षिप्त हो गयी थी। परिजनों ने घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।