इस जिले में दो गांवों से सभी पुरूष हुए फरार, पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं को किया गिरफ्तार, जानिएं क्यों.....
दो दिनों तक दो गांवों के बीच गुरिल्ला युध्द में पुलिसकर्मी हुआ था घायल
दोनों के गांवों के 14 नामजद सहित 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। लगातार दो दिन आमने-सामने आएं गांवों के बीच हुए गुरिल्ला युध्द में पुलिसकर्मी के घायल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। सोमवार को पुलिस ने दोनों गांवों में दबिश देते हुए आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिसिया कार्रवाई के भय से दोनों गांव के पुरूष गांव छोड़ फरार हो गए है।
बता दें कि बीते दिनों सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुहवल थाना क्षेत्र के कासिमपुर व सरैया गांव के दो लोगों के बीच हुई हल्की बहस के बाद अगले दिन दोनों गांव आमने-सामने आ गया। पत्थरबाजी, लाठी-डंडे में कई लोग घायल हुए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों पर काबू पाया। लेकिन अगले दिन फिर दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गए। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने सोमवार को सभी घरों में दबिश दी। इस दौरान करीब आधा दर्जन महिलाओं को उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के भय से गांव के सभी पुरुष फरार हो गए हैं। सोमवार को कार्रवाई के दौरान मौके पर सीओ सिटी, सुहवल, जमानिया, नगसर, गहमर के साथ ही लगभग 30 की संख्या में महिला पुलिसकर्मी गांव में तैनात रहे।
पुलिस के अनुसार गांव में 14 नामजद लोगों के साथ ही 80 अज्ञात के खिलाफ रविवार की देर शाम मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जल्द ही सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुरक्षा कारणों से गांव में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात कर दी गई है।