हाइवे पर पिकअप-कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
जलालपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नये पुल के समीप गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे कार और पिकअप की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक की मौत हो गई वहीं 5 की गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बीबनमऊ गांव के पास आक्सीजन रखा सिलेंडर जौनपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सवार लगभअ आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी के अंदर से घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दोड़कर मौका स्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों से घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी भेजा गया। जहां अरविंद पाण्डेय (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं संध्या सिंह (50), आयुष (23), अनुपम (28) और सद्दाम हुसैन (25) का इलाज चल रहा है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हाइवे पर हुई टक्कर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को खींचवाकर एक तरफ करवाया। जिससे कुछ देर बाद आवागमन बाधित हो गया।