हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने पनियारा जूनियर हाईस्कूल में मनाया विज्ञान दिवस
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म), हैदराबाद के 6 प्रशिक्षु वैज्ञानिकों ने 28 फरवरी विज्ञान दिवस के अवसर पर पनियारा, वाराणसी के जूनियर हाईस्कूल में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6, 7 तथा 8 के 86 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में नवनियुक्त कृषि वैज्ञानिकों का अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 6 प्रशिक्षु वैज्ञानिकों डॉ. रत्ना प्रभा, डॉ. ज्योति प्रकाश सिंह, डॉ. मालथी, डॉ. अनिल कुमार सी, डॉ. सुरेश रमानन तथा डॉ. प्रियंका सिंह को 21 दिनों के लिए फील्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान भेजा गया है। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकियों के प्रसार कार्याे की जानकारी हासिल करेंगे।
इस क्रम में संस्थान द्वारा फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत वाराणसी के आराजी लाइन ब्लाक के छह गांवों में यह कार्यक्रम चल रहा है। पनियारा, इन्ही छह लाभान्वित गांवों में से एक है। जहां प्रशिक्षु कृषि वैज्ञानिक किसानों के साथ मिलकर उनके कार्यकलाप, कृषि पद्धतियों तथा आर्थिक स्थिति के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। यह पूरा कार्यकलाप संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नीरज सिंह तथा डॉ. शुभदीप रॉय के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विज्ञान दिवस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रत्ना प्रभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के साथ ही शिक्षक यशपाल सिंह तथा श्रीप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।