गृहनगर जाते समय रास्ते में कांग्रेस प्रदेश का जोरदार स्वागत, बोले, किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का वाराणसी से गृह जनपद कुशीनगर जाते समय लंका चुंगी पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों कि समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी। जिसमें पशुओं द्वारा हो रहे नुकसान धान क्रय केंद्र पर हो रहे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, और जनहित के मुद्दे पर सरकार द्वारा ध्यान भटकाना आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनील दुबे, रविकांत राय, पंकज दुबे,रामनगीना पाण्डेय,माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, सन्टु जैदी,परवेज़ खां, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय, कुसुम तिवारी, राकेश राय,अनुराग पाण्डेय,शबीबुल हसन, राजेश श्रीवास्तव,राशिद,शमीउल्लाह,हामीद सिद्दकी, देवांशु पाण्डेय अंशु, आदि लोगों ने सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।