गांव में कच्ची शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के कैथी गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया।
सूचना के मुताबिक करछना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कैथी गांव में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई मुज्मिल हुसैन, पंकज त्रिपाठी, कांस्टेबल चिंतामणि व कई पुलिस के साथ छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।