एटीएम खराब, आम जनता परेशान, खुले एटीएम पर लग रही लंबी लाइन, देखें फोटो
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एक तरफ बैंकों में कैश की किल्लत तो दूसरी तरफ कई ऐसे एटीएम जिनकी स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। आम आदमी जब पैसे निकालने के लिए बैंकों के एटीएम पर पहुंच रहा है, तो वहां पर भी उसका वहीं हाल हो रहा है। शनिवार को बनारस में कई जगह ऐसे दिखे जहां एटीएम खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई एटीएम पर लंबी लाइन भी लगी दिखीं।
देखें फोटो
तेलियाबाग और लीची बाग में खराब पड़े एटीएम और दूसरी ओर एटीएम पर लगी लंबी लाइन