एसएसपी कार्यालय में तैनात अर्दली के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉ.आनंद मिश्रा


वाराणसी। कप्तान के कार्यालय में तैनात अर्दली के द्वारा बसहीं, शिवपुर निवासी एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर बड़े अधिकारी के नाम पर हनक देने व फोन पर धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित की शिकायत को अनसुना किये जाने पर उसने न्यायालय में गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर अर्दली के खिलाफ गाली गलौज व धमकी देने के मामले में कैन्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।


मदनेश्वर राय निवासी सरस्वती नगर कालोनी नवलपुर बसही शिवपुर ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात ओपी/अर्दली अशोक राय निवासी टीपी लाइन पांडेयपुर ने उसी के साथ अपनी अपनी पत्नी के नाम होलापुर शिवपुर में घनश्याम नामक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री पांच मार्च वर्ष 2012 में कराया। रजिस्ट्री के वक्त गलत चौहद्दी अंकित होने की जानकारी होने पर 18 अगस्त 2019 को दोनों पक्षों में आपसी सहमति से पैमाइश कराई गई।


बावजूद इसके अगले ही दिन सुबह कुछ अज्ञात लोगों को साथ ले कर वह घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। आरोप है कि इसकी सूचना शिवपुर पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से आरोपी का मनोबल बढ़ गया।  आरोपी ने 27 अगस्त को फोन पर धमकी दी। शिकायत करने पर आरोप ने स्वयं बात फोन करने की बात से इंकार करते हुए किसी अन्य के द्वारा बात करने की बात स्वीकार की। विभागीय दबाव में फिर भी मुकदमा नही दर्ज किया गया। पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर अर्दली अशोक राय के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार