एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, रात में हुई छापेमारी में तीन नकल माफिया गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप में गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। प्रशासन द्वारा नकल विहिन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए की गई तमाम तैयारियों के बावजूद नकल माफिया सक्रिय है। सोमवार की रात्रि यूपी एसटीएफ द्वारा नकल माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया। जिले के रतसर क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइल फोन के व्हाट्सएप ग्रुप में हाईस्कूल गणित का हल प्रश्न पत्र देखा गया।
बता दें कि हाईस्कूल गणित की परीक्षा 25 फरवरी यानि की आज होने वाली थी। इसके पहले ही सोमवार की रात यूपी एसटीएफ की टीम को हाईस्कूल गणित का प्रश्न पत्र लीक होेने की जानकारी के साथ नकल माफियाओं के सक्रियता की जानकारी मिली। जिसपर छापेमारी करते हुए पुलिस ने शिवाजी बलिया इंटर कालेज के 12वीं के छात्र राकेश, अध्यापक अजय यादव, पूर्व छात्र रजनीश यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास मोबाइल बरामद की। जिसके व्हाट्सअप ग्रुप में गणित का हल प्रश्न पत्र देखा गया। व्हाट्सएप चौट में 24 फरवरी की 10.24 टाइम स्टैंपिंग पाई गई। एसटीएफ शेष अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस के सहयोग तलाशने में जुटी है।