एफडीए की बड़ी कार्रवाई, 2100 किलो रंगीन कचरी जब्त, मचा हड़कंप


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान भदऊं चुंगी क्षेत्र स्थित खाद्य सामग्री निर्माण कारखाने से 21 सौ किलो कचरी जब्त किया। कचरी का रंग अत्यधिक चमकाली होने के कारण यह कार्रवाई की गयी।
अगामी होली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के उद्देश्य से एफडीए के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर यह मुहिम चलायी जा रही है। विभाग की टीम ने उस कारखाने में पहुंचकर कचरी के सैंपल लिये और उसके बाद जब्ती की कार्रवाई की। सीज किये गये कचरी को मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार 880 रुपये है। इसी क्रम में महकमे की टीमों ने कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दस सैंपल एकत्र किये।
उन नमूनों में घी, ड्राई फ्रूट, नमकीन, बूंदी आदि रहे। यह टीमें भदऊं चुंगी क्षेत्र के अलावा रामकटोरा, विश्वेश्वरगंज, विनायका, पिशाचमोचन और खजुरी आदि क्षेत्रों में पहुंची थी। उनमें मानवेंद्र कुमार सिंह, संदीप यादव, रजनीश कुमार, महातिम यादव, सुप्रिया सिंह, अवनीश कुमार सिंह, शीत कुमार सिंह और अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह वगैरह शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार