ईयर फोन ने ले ली जान
रेलवे ट्रैक पार करते समय आये ट्रेन की चपेट में
मिर्जामुराद। रेलवे लाइन क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में ओन से युवक की मौत हो गई। युवक कान में इयरफोन लगाया था जो मौत का कारण बनी।
घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्षापुर गांव निवासी रोहित पटेल (26) घर से कुछ ही कदम पर रेलवे लाइन पार कर रहा थ। इस बीच वाराणसी से इलाहबाद के तरफ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक दो भाइयो में बड़ा था। वह टेंट का कारोबार करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।