दुष्कर्म आरोपी के घर कुर्की की नोटिस
चोलापुर। थानान्तर्गत अजगरा ग्राम निवासी दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर चोलापुर पुलिस ने रविवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की।
जानकारी के अनुसार चोलापुर क्षेत्र निवासिनी महिला ने लगभग तीन माह पूर्व तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अजगरा ग्राम निवासी दीपचंद राजभर पुत्र रामदरस राजभर जो कि ग्राम अनौनी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का मूल निवासी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। साक्ष्य छुपाने के लिए जबरन गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर चोलापुर पुलिस आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 315, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई। वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर न होने की स्थिति में रविवार को न्यायालय द्वारा प्रदत्त सीआरपीसी 82 (कुर्की) की नोटिस चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव ने आरोपी के अजगरा स्थित घर चस्पा की।
दुकान में लगी आग
चौबेपुर। स्थानीय धौरहरा बाजार में बचनु सिंह के की दुकान में अचानक आग लगने से हजारों का समान जलकर राख हो गया।
शनिवार को रात में दुकान बंद कर चले गए अचानक काउंटर में आग पकड़ ली जिससे मिष्ठान्न सहित हजारों रुपये के समान नष्ट हो गया।