दो ग्राम विकास अधिकारियों को डीएम ने किया निलंबित, लापरवाही पड़ी भारी, डीएम की कार्रवाई से मची खलबली 


औरों के ऊपर भी लटक रही है कार्रवाई की तलवार

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। शौचालय, प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने 2 ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि विकासखंड हलिया के 2 ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा मनरेगा शौचालय आवास में समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर यह कार्रवाई की गई। 
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि मनरेगा आवास और शौचालय की समीक्षा की जा रही थी समीक्षा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे व शिवाकांत सेठ की प्रगति काफी खराब पाई गई और खराब प्रगति को देखते हुए दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के विपरीत काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शौचालय आवास और मनरेगा में औरों के ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। समीक्षा के दौरान अगर ग्राम विकास अधिकारियों की लापरवाही पाई जाती है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया है। 
बताते चलें कि सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी में शौचालय मनरेगा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में लापरवाही पाई गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे एवं शिवाकांत सेठ को निलंबित कर दिया। 
डीपीआरओ ने बताया कि यह दोनों ग्राम विकास अधिकारी हलिया विकासखंड के अलग-अलग गांव में कार्य करते हैं। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से ग्राम विकास अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार